Nawada : हिसुआ के खाद दुकानों में की गयी औचक छापामारी

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: उदिता सिंह जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में आज हिसुआ प्रखंड स्थित विभिन्न उर्वरक वितरण दुकानों में औचक छापामारी की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी जिले में 93 दुकानदारों के पास 375 एमटी यूरिया उर्वरक का स्टाॅक है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर पर वांछित किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। कौआकोल स्थित विष्णु ट्रेडर्स के पास 13 एमटी, मेसकौर प्राथमिक पैक्स के पास 34 एमटी, रजौली विकास ट्रेडर्स के पास 23 एमटी, रोह के विष्णु ट्रेडर्स के पास 34 एमटी यूरिया उर्वरक का स्टाॅक है।

जो दुकानदार सरकार के द्वारा निर्धारित राशि के अधिक दर पर यूरिका का बिक्री करेंगे उनको ब्लैक लिस्ट में डालते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। उर्वरक दुकानों की जाॅच के लिए कई विशेष टीम बनाया गया है जो विभिन्न प्रखंडों में जाॅच की कार्रवाई करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डीएपी उर्वरक का 308 एमटी उर्वरक आज जिले के 83 दुकानदारों के पास स्टाॅक है।

अकबरपुर प्रखंड के एसके इंटरप्राईजेज के 12 एमटी, पकरीबरावां गुड़िया ट्रेडर्स 21 एमटी, रजौली माॅ सोना कृषि केन्द्र 12 एमटी, रोह बाला जी इंटरप्राईजेज 20 एमटी डीएपी उर्वरक का स्टाॅक है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दियु है कि उर्वरक रहते किसी भी किसान को टहलाने या ब्लैक में वितरण करेंगे तो कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वांछित किसानों को उर्वरक क्रय में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें.