DESK : आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश में असुरक्षित माहौल को लेकर बयान जारी किया था. वहीं आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने इस बयान का कारण बताया है कि आखिर सिद्दीकी ने इस तरह की बात क्यों की है. न्यूज एजेंसी एएनआई को शिवानंद ने बयान दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक नेता ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को सलाह दी है कि पाकिस्तान चले जाएं. अब देश में जो शासन चलाने वाली पार्टी है वो इस बात पर चिंतन नहीं कर रही है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसा आदमी इस तरीके की बात क्यों कर रहा है. एक बार आमिर खान ने भी इस तरीके की बात कही थी तो उन्हें भी यही जवाब मिला था कि पाकिस्तान चले जाएं. देश का माहौल ऐसा है कि एक बड़ी अल्पसंख्यक आबादी जो है उसके मन में ऐसा भाव आ रहा है कि हम सुरक्षित नहीं हैं और बेहतर होगा कि हम देश से बाहर चले जाएं.
शिवानंद तिवारी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि इसके बारे में आपको कोई चिंता नहीं है? शिवानंद तिवारी ने कहा कि आपका राजधर्म क्या कहता है कि आपके देश का जो नागरिक है वो नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करे इसका माहौल बनाना आपकी जवाबदेही है. न नैतिक जवाबदेही बल्कि प्रशासनिक और राजनैतिक जवाबदेही भी है. कहा कि बेशर्म की तरह कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाएं. क्या इसलिए जनता ने आपको दिल्ली की गद्दी पर बैठाया है?
बतातें चलें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुमलोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.” आरजेडी नेता ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से ये बात आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि अपनी मातृभूमिक को छोड़ दो. ये दौर आ गया है. इसी बयान को लेकर विवाद हो रहा है.