Nawada : रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जीविका द्वारा गोविंदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मैदान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला काआयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी संस्था निर्माण एवन क्षमतावर्धन मनोज कुमार गिरि अनुश्रवण प्रबंधक सुधीर कुमार, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया अनुज सिंह शिक्षा समिति अध्यक्षा सुनीता देवी, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा रूपा देवी, मुनिता देवी रानी देवी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक निवास शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जीविका दीदी और स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत और योगा नृत्य कर और पौधा, अंग वस्त्र दे अतिथियों का स्वागत किया गया।

रोजगार मेला में नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, शिव शक्ति बायो टेक, रिलायंस स्टोर, एलआईसी, एचसीएल टेक बी, एल एंड ट्री कॉन्ट्रैक्शन, एकार्ट आरसेटी, राष्ट्रीय लधु उधोग संस्थान, लेमन ग्रिल, टाटा मोटर्स और एसआईएस सिक्योरिटी हेतु कुल 576 युवाओं का आवेदन प्राप्त हुआ। रोजगार मेले में कुल 122 युवाओं का चयन किया गया। शेष आवेदन अगली प्रक्रिया जैसे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। जिसका निपटारा 15 जनवरी तक किया जायेगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा ने अपने संबोधन में जीविका के प्रयासों एवम प्रखंड में संचालित कार्यों की सराहना करते हुए रोजगार मेला को युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया। जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने संबोधन में,जीविका के माध्यम से कुल 3449 युवाओं को प्रशिक्षित कर 2837 का नियोजन किया गया। प्रत्यक्ष नियोजन के माध्यम से 2148 युवाओं का नियोजन किया गया है साथ ही 6067 यूवाओ को आरसेटी हिसुआ द्वारा स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की गई है।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पूर्व नियोजित युवा अंजलि कुमारी,सिंपी कुमारी, पूजा कुमारी के पिता सकल देव, सुगती की मां सुनीता देवी, अंजली की मां बेबी देवी और स्वरोजगार कर रही बेबी देवी को अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया।मंच का संचालन पारस कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जीविका क्षेत्रीय समन्वयक रंजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक अजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, संजीत कुमार, राज कुमार और लेखापाल उपेंद्र कुमार एमआईएस सुनील कुमार रोजगार साधन सेवी तुलसी रविदास, बिहारी बाबू, रंजीत पासवान, राकेश कुमार, कांति देवी और सुभाष चंद्रा उपस्थित थे।