KANPUR : SBI में शातिर चोरो ने खोदी 10 फीट की सुंरग, किया लाखों रुपये का गोल्ड पार

कानपुर

Adarsh : कानपुर के सचेंडी के भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर घुसे शातिर चोर बैंक के स्ट्रांग रूम का लाकर तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये कीमत का गोल्ड पार कर ले गए। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से 10 फीट की सुरंग बनाई। जो सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। फिर स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर पहुंची पुलिस व डाग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। वही फील्ड यूनिट की टीम ने स्ट्रांग रूम फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया। भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल में पड़े खाली प्लाट में खड़ी झाड़ियों के बीच तीन मीटर गहरी 10 फीट लंबी सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए शातिर चोर वहां लाकर को तोड़कर लाखों रुपये कीमत का सोना पार कर ले गए।

यहां एक रोचक बात यह है कि गोल्ड चेस्ट के ठीक बगल में एक और सेफ रखी थी। इसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे। मगर, चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है। यह रकम बैंक में सुरक्षित मिली है। ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह बैंक स्टाफ काम पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। चोरों ने इलाके के किसी व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी। सबसे पहले चोरों ने बैंक के अंदर से सटीक रैकी की। उन्होंने तय किया कि बैंक के अंदर दाखिल होने के लिए बैंक की पिछली दीवार से सुरंग बनाई जा सकती है। यहां पिछले हिस्से में आबादी नहीं थी।

वहीं पुलिस ने कानपुर के बॉर्डर एरिया को ब्लॉक किया गया है। बैंक की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग हो रही है। क्योंकि, इतना सोना लेकर जाने के लिए बदमाशों को बड़ी गाड़ी की जरूरत होगी। ऐसे में संदिग्ध गाड़ियों को बाजार के सीसीटीवी में पुलिस की एक टीम ढूंढ रही है। ताकि चोरों के बारे में पता लगाया जा सके।