Good News : राजद सुप्रीमों लालू को अस्पताल से मिली छुट्टी

पटना

DESK : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। डाक्टरों की निगरानी में वे थोड़ी बहुत चहलकदमी भी कर रहे हैं। लेकिन अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। हालांकि, लालू को अभी भी नियमित रूप से डॉक्टरों के संपर्क में रहना है। बताया जा रहा है कि, राजद अध्यक्ष के पूरी तरह स्वस्थ्य होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लगेगा। उसके बाद भी महीने भर तक वे सिंगापुर में ही रहना पसंद करेंगे। फरवरी 2023 के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में उनके स्वदेश लौटने की संभावना है। ऐसे में यह संभावना जताया जा रहा है कि, लालू प्रसाद यादव नए साल का जश्न सिंगापुर में ही अपने परिवार के लोगों के बीच मनाएंगे।

बता दें कि, राजद सुप्रीमों लालू यादव का इसी महीने 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण हुआ थ। लालू को उनकी बेटी रोहणी आचार्य ने अपना किडनी डोनेट किया था। वह सिंगापुर में ही रहती है। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू सिंगापूर में ही रहने वाले हैं। लालू का क्रिसमस और नया साल भी यहीं बीतने वाला है।

राजद अध्यक्ष का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। लालू को अस्पताल के निकट ही एक आवास में रखा गया है। अस्पताल के डाक्टर उन पर नजर रखे हुए हैं। लालू प्रसाद को किडनी देने वाली बेटी डा. रोहिणी को आचार्य आपरेशन के पांच दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।