पटना : मोतिहारी हादसे पर CM नीतीश ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा

पटना

DESK : मोतिहारी में शुक्रवार को ईंट भट्ठा में हुए चिमनी ब्लास्ट में सात लोगों की मौत और 10 लोग बुरी तरह से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि घायलों के लिए इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही शोक संदेश जारी करते हुए इस हादसे पर दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि मोतिहारी के ईंट भट्ठे में चिमनी में विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को दो लाख की राशि पीएम फंड से मुआवजे के तौर पर देने की बात कही है. साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है.

बता दें कि शुक्रवार को मोतिहारी के रक्सौल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ये घटना घटी है. बताया गया कि इस साल के ईंट भट्ठा चिमनी की पहली फूंक थी जिसकी शुक्रवार को शुरुआत हुई थी. इसके लिए ही करीब 50 से 60 मजदूर भोज में एकत्रित हुए थे. इसी दौरान चिमनी फटने की जोरदार आवाज हुई. चिमनी टूट के गिर गई जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए. शाम को ही छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई थी. कई मजदूर घायल बताए जा रहे थे. फिलहाल सात लोगों की मौत की बात कही जा रही है. वहीं 10 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.