Nawada: सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, जख्मी को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: नगर के भदौनी मोहल्ले में बदमाशों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट किया. मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने लहूलुहान युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताया जा रही है. जख्मी के पिता ने बताया कि मोहम्मद शमशाद कुरैशी का पुत्र सागर कुरैशी अलीनगर में अपने किराना की दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान एक युवक पहुंचा और सिगरेट मांगा. सागर कुरैशी ने सिगरेट दिया और जब पैसा की मांग किया तो बदमाश युवक ने सागर कुरैशी के साथ जमकर मारपीट करने लगा.

स्थानीय लोगों के द्वारा 112 आपातकालीन पुलिस सेवा को कॉल कर सूचना दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर बताया जा रही है. घायल के पिता मोहम्मद शमशाद कुरैशी ने बताया कि मोहल्ले में अक्सर युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. पूरा मोहल्ला युवक से तबाह है और युवक अपनी दबंगई दिखाते रहता है. बेटा का कसूर इतना था कि सिगरेट देने के बाद पैसा मांगा और उसके बाद युवक ने कहा कि तुम हम से पैसा कैसे मांगा.

इतना ही कहते ही युवक ने जमकर मारपीट शुरू कर दिया और ईट पत्थर से मेरे बेटे के चेहरे पर मारपीट किया. लहूलुहान होकर दुकान में ही गिर गया। जिसके बाद पुलिस की मदद मिलते हीअस्पताल में भर्ती कराया गया है. 112 आपातकालीन सेवा के पुलिसकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच कर लहूलुहान युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है. पिटाई करने वाला युवक पुलिस को देख कर फरार होने में सफल रहा.