जिप की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला परिषद में विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और वित्तीय प्रबन्धन को ले जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने की। गहमागहमी के बीच शुरू हुई बैठक में ग्रामीण सड़क योजना , जनवितरण प्रणाली , स्वास्थ्य , शिक्षा , पेयजल , बालू का अवैध खनन , बुनकरों की समस्या जैसे मुद्दे छाये रहे। विधायक विभा देवी ने मोतनाजे में विद्यालय भवन निर्माण , सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति और पेयजल , शौचालय – साफ सफाई का मुद्दा के साथ बुनकरों की समस्या से अवगत कराया वहीं एमएलसी अशोक कुमार ने रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित सुदूर गाँवों में जनवितरण प्रणाली सुलभ कराने की मांग की।

इसके अलावे समाय इंटर विद्यालय में पिछले दिनों निरीक्षण के क्रम में पाई गई गड़बड़ियों से भी अवगत कराकर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात उठाई गई। विधायक प्रकाशवीर ने अपने क्षेत्र के वंचित और अतिपिछड़े इलाके में विकास योजनाएं द्रुत गति से चलाने की सिफारिश की । खासकर सिंगर , मरमो भानेखाप , सुअरलेटी , कुंभियातरी , खिड़किया , परतौनियां , पिपरा , चोरडीहा , झराही , जमुन्दाहा , डेलहवा जैसे गांवों को संपर्क पथ से जोड़ने , जन वितरण प्रणाली को पुरे जिले में भ्रष्टाचारमुक्त एवं जनसुलभ बनाने की मांग की।

इसी संदर्भ में उन्होंने डूबा इलाके के निवासियों के लिए रोजगार सृजित करने एवं बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में लिए गए प्रस्ताव और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है जिसके कारण विषयवार चर्चा करने में काफी दिक्कत होती है । इन लोगो के द्वारा मांग की गई कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर जो भी प्रशासनिक कार्रवाई होती है या नहीं होती है उसकी लिखित जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाय। बैठक में जिले भर के जनप्रतिनिधियो के अलावे संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।