नालंदा: प्रदूषण व संक्रमण से बचना है तो मास्क का इस्तेमाल व्यवहार में शमिल करना अनिवार्य

नालंदा

-गीले मास्क के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण का खतरा

Biharsharif/Avinash pandey: चीन में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड में रहने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए देश के सभी स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रखा है। वहीं राज्य सरकार ने भी अपने सभी जिला स्वास्थ्य समितियों को अलर्ट मोड में रहने के साथ-साथ विधि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा और अपने व्यवहार में कम से कम तीन बातों को शामिल करने की अपील की जा रही है। जिसमें मास्क के प्रयोग, उचित शारीरिक दूरी व नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोना है। इन तीनों बातों का पालन उनके लिए भी हितकर है जो कोरोना टीका की दोनों एवं बूस्टर डोज लगवा चुके हैं।

लोगों को समझना होगा मास्क लगाने के फायदें
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन के साथ सिर्फ मास्क ही हमें कोरोना वायरस से बचाने का काम कर सकता है। लोगों को मास्क की उपयोगिता व उसके फायदों को समझना होगा। हम जानते हैं कि कोरोना हवा से फैलने वाला संक्रमण नहीं है, फिर भी हमें मास्क लगाने की सलाह दी जाती है। यहां समझने वाली बात यह है कि हमारे हाथ जाने-अनजाने उन लोगों व उन स्थानों या वस्तुओं को स्पर्श कर सकते हैं जो कोरोना संक्रमित हैं या जिन पर कोरोना के विषाणु हैं। इस स्थिति में अगर हम अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूते हैं तो यह विषाणु हमारे भीतर पहुंच सकता है। लेकिन मास्क लगाने पर ऐसा नहीं होगा। जब हम मास्क पहनते तो उससे हमारे मुंह और नाक ढके रहते हैं । मुंह और नाक को न छूना एक बड़ी सुरक्षा है कोरोना के खिलाफ, जिस का श्रेय जाता है मास्क को।

गीले मास्क के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण का खतरा
मास्क इस्तेमाल करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि मास्क गीला न हो। किसी भी तरह का संक्रमण फैलाने वाले जीवाणु नमी वाले सतहों पर आसानी से पनपते और चिपकते हैं । घर से बाहर निकलते समय अपने पास एक या दो मास्क ज्यादा रखें और गीला होने पर मास्क को तुरंत उतारकर किसी प्लास्टिक की सील होने वाली थैली में दाल दें।

वैक्सीन की डोज लेकर दें कोरोना संक्रमण को मात
टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से मुकाबले का सबसे सशक्त जरिया है। टीका की दोनों एवं बूस्टर डोज तय समय पर लेकर आप अपने और अपनों के साथ पूरे समाज को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देते हैं। सरकार द्वारा सभी योग्य लाभार्थियों को टीका देने की मुहिम जारी है। इसके लिए नित नए इंतजाम किये जा रहे हैं। हालांकि जिले में अभी सभी प्रकार की वैक्सीन की उपलब्धता शायद नहीं है। लेकिन लोगों से निवेदन से कि बिना संकोच के टीकाकरण कराएं और कोरोना से लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाएं।