Bihar Nagar Nikay Chunav Result Updates: नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना जारी, मेयर पद के लिए सीता साहू 5,300 वोट से आगे

पटना

DESK : बिहार के 23 जिलों में बुधवार को छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच नगरपालिका चुनाव संपन्न हो गया और 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। जिला एवं आयोग स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में वेबकास्ट की लगातार निगरानी की जा रही थी। वहीं पटना को आज अपना नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा। बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना जारी है। बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि बिहार में 17 नगर-निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पदों के वोटों की काउंटिंग चल रही है। पटना में मेयर पद पर सीता साहू आगे हैं। डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी समर्थित कैडिंडेट रेशमी चंद्रवंशी ने राजद समर्थित अंजना गांधी से आगे चल रही हैं। बीच में वे पिछड़ गई थीं।

पटना नगर निगम से मेयर पद के लिए 32 लोग मैदान में हैं. सीता साहू की टक्कर अफजल इमाम की पत्नी मजहबी से हो रही। ताजा अपडेट के अनुसार मेयर पद के लिए सीता साहू 5,300 वोट से आगे, वहीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी रेशमी चंद्रवंशी फिर से आगे चल रही है।