Nawada : युवा समागम में कई को किया गया सम्मानित

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जीविका दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में नियोजित युवाओं के सम्मान में युवा समागम 12 वी एलुमनी मीट का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। जिसका थीम है जिन्होंने बढ़ाया परिवार का मान जीविका कर रहा उनका सम्मान। कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, आरसेटी हिसुआ के निर्देशक सुरजीत कुमार, राष्ट्रीय लघु उधोग संस्थान के निर्देशक कमल नयन, सेवा संस्थान की अध्यक्षा डॉ सौरभ सुमन, जीविका के वित्त प्रबंधक अमित कुमार, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता और सामुदायिक वित्त प्रबंधक चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में सभी सहभागी द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गा राष्ट्र भावना का संदेश युवाओं को दिया गया। प्रशिक्षु युवा सुरुचि कुमारी, दीपाली कुमारी, कविता कुमारी, पूनम, कुमारी, पुनम कुमारी, स्नेहलता कुमारी, नेहा कुमारी और सिल्पी कुमारी द्वारा स्वागत गान गा अतिथियों का स्वागत किया। सभी एलुमनी युवाओं द्वारा अपने अनुभव साक्षा किए गए। गौरव कुमार, कृष्णा रविदास, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, अखलेश कुमार, निक्की कुमारी और निशु कुमारी जो जिले में डाबर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट और प्रशिक्षण संस्थान में पिछले दो सालों से कार्यरत है।

स्वरोजगार में पकरीबरावा प्रखंड की रेखा देवी जो आरसेटी से प्रशिक्षित हो कर मशरूम उत्पादन का सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में कुल 45 एलुमनी युवाओं को अंग वस्त्र और डायरी दे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जो नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए थे। अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने जीविका के कार्यों की सराहना की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूनम कुमारी और रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक निवास, गीतिका कुमारी, मन फार्म प्रबंधक टुनटुन साह प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमार ब्रजेश कुमार, अमरेश मुनु प्रशिक्षण केंद्र से, कमलेश कुमार, प्रेम कुमार, विकास कुमार रोजगार साधन सेवी सुभाष चंद्रा, आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।