Nawada : दुकानदार ने पीट-पीटकर किया अधमरा, ऑनलाइन पैसा देने में हुई थी देरी

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र से मारपीट की घटना सामने आई है। परमचक गांव में दो भाई के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें एक भाई की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने जिला सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। एक को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि घायल नवल साव का पुत्र प्रिंस कुमार व नीरज कुमार सोनी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। प्रिंस कुमार की हालत काफी गंभीर है। जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायल नीरज कुमार सोनी ने बताया कि गांव के ही किराना दुकान संचालक राजन कुमार सहित चार से पांच के संख्या में लोगों ने मिलकर मारपीट किया। बताया कि नए साल के दिन रात में ₹20 का सामान ख़रीदा।

इसका भुगतान मैंने ऑनलाइन करने का सोचा। ऑनलाइन भुगतान में देरी होने पर दुकानदार नाराज हो गया। ऑनलाइन पैसा देने में देर हुआ तो दुकानदार ने मेरे भाई को भला बुरा बोलने लगा। भाई नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण दुकान से बाहर निकल कर पैसे भेजने लगा। इतने में दुकानदार के साथ चार से पांच लोग मेरे भाई को लाठी -डंडों से मारना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। ₹20 के खातिर दुकानदारों ने हमलोगों से मारपीट की।

मारपीट में मेरे भाई का पैर टूट गया। सिर में काफी चोट लगी है। जिसे चिंताजनक हालत में डॉक्टर के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया है। बता दें पूरा मामला रविवार की रात का है जहां ₹20 के खातिर दो युवक के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। सदर अस्पताल में पुलिस को फर्द बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए रजौली थाना भेजा है।