PATNA : BPSC 3 जनवरी को घोषित करेगा हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

पटना

DESK : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिये आयोजित हेड मास्टर के पदों पर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की राह देख रहे अभ्यर्थियों का इंतेजार समाप्त होने वाला है. आयोग के कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी के हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा. हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के आफिशियल वेबसाईट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर घर बैठे आनलाइन देख सकते हैं.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 2022 के तहत 6421 पदों पर भर्तियों के लिए 22 दिसंबर 2022 को 12 जिला मु्ख्यालयों पर आयोजित किया गया था. इस फाइनल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सफल होने के बाद सत्यापन के उपरांत सीधे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 31 मई 2022 को लिखित परीक्षी आयोजित की थी, जबकि 4 अगस्त 2022 को इसका रिजल्ट घोषित किया था.

खबरों के मुताबिक, आयोग ने माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे. जहां 6421 पदों के लिए कुल दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया था, जिसमें सिर्फ 421 उम्मीदवार ही सफल हुए थे. वहीं अधिकतर सीटें खाली रह गई हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किये जा सकते हैं.

ऐसे करें चेक :

हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आफिशियल वेबसाईट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद यूजर को वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा. नए खुले पेज पर BPSC Bihar Headmaster Recruitment 2022 Result के लिंक क्लिक करें. अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें, रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा. पीडीएफ को ओपेन कर कार्नर में रोल नंबर डाल कर सर्च करने पर सफल अभ्यर्थियों का डीटेल आ जाएगी.