शिवहर : लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता एवं उपहार दिया गया

शिवहर

Sheohar, Ravishankar singh: बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर किसान भवन के प्रांगण में लुई ब्रेल जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का दृष्टिहीन बच्चों के द्वारा केक काटकर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए मनोबल को बढ़ाया। लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया है।

इस दौरान दिव्यांग बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता, चित्रांकन, संगीत, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को सम्मानित भी किया गया एवं कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को गर्म स्वेटर ,स्कूल बैग, चॉकलेट एवं आदि भेंट किया गया। तथा केक भी खिलाया गया। कार्यक्रम में लुई ब्रेल लिपि के आविष्कार होने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान जिला समावेशी जिला समन्वयक चंद्र भूषण कुमार, संभाग प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, राजीव रोशन, कनीय अभियंता आलोक कुमार, रामबालक साह, सतीश कुमार, प्रभारी लेखा पदाधिकारी बाल्मीकि तांती, बीईओ पुरनहिया सत्येन्द्र कुमार झा, पिपराही बीईओ सुबोध ठाकुर एवं बिहार शिक्षा परियोजना के सभी कर्मी पदाधिकारी मौजूद थे।