सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : नोखा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण किया तो दूसरी तरफ पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतेंद्र नरायन सिह की विदाई समारोह पूर्वक दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा साथ 4 वर्षों में किए गए कार्यों की चर्चा किया और कहा कि किस तरीके से सभी कृषि विशेषज्ञ और किसान सलाहकार माध्यम से किसानों के बीच में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी और प्रचार-प्रसार कराया।
इस मौके पर पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि किसी को भी जरूरत पड़ेगी तो मैं कर्मियों के साथ हूं मेरा मोबाइल नंबर यही रहेगा और जहां मुझे पड़ेगी आप मुझे संपर्क कर सकते हैं। किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में निविरोध रूप से साढ़े 4 वर्षों का कार्यकाल में किसानों की शिकायत को दूर करते रहें ।क्रॉप कटिंग या किसी तरीके से किसानों की समस्या कम लागत अधिक उपज की प्रचार प्रसार करते रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार ने किया ।मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा का स्वागत किया गया। मौके पर भी विनय कुमार, कृषि समन्वयक राजू कुमार ,अशोक कुमार, सौरभ कुमार, एटीएम रोहित कुमार, अरुण कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, मधु प्रताप किशोर ,आलोक कुमार राम, सुरेश राय, संजय कुमार सिंह ,अनूप कुमार सिंह, राजेश कुमार ,सौरभ कुमार, शंकर दयाल सिह , राजेश कुमार ,इंद्रीस अंसारी, राज नारायण सिंह ,नवल किशोर ,प्रमोद कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।