डीएम ने जनता दरबार में किया कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणाय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने जनता के दरवार में उपस्थित होकर कई मामलों पर सुनवाई करते हुए ऑन स्पॉट निष्पादन किया। आयोजित जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण तथा आईसीडीएस आदि से संबंधित मामला छाया रहा।

डीएम के दरबार में वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी बिगहा के एक फरियादी ने डीसीएलआर के यहां भूमि संबंधित मामला लंबित रहने से संबंधित आवेदन दिया। वारिसलीगंज प्रखंड के किरण देवी ने वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सौर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 7 में नल-जल योजना में घोटाला के संबंध में आवेदन दिया। सदर प्रखंड के सादीपुर गांव निवासी शोभा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया।

सिरदला प्रखंड के धिरौंध ग्रामीण पिंटू कुमार ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जमीन को कब्जा कराने के संबंध में आवेदन दिया। डीएम ने सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह तथा वरीय उप समाहर्ता अमु अमला सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।