महाराजा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित होंगे, विभिन्न विभागों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी

बेतिया

-गणतंत्र दिवस सम्पन्न कराने को प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में कराया जाना है। गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक कराने के उदेश्य से समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी डीएम अनील कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिमा कुमारी, रवि प्रकाश, मयंक सिंह व सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों को अपने कार्यों का निष्पादन ससमय कराना होगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डोत्तोलन कार्यक्रम की सभी तैयारियों की नियमित अनुश्रवण की आवश्यकता है, वरीय पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित झांकी निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, उद्योग, आइसीडीएस, नगर निगम, पर्यटन, पीएचईडी, सामाजिक सुरक्षा, खेल, गन्ना विभाग, बाल संरक्षण इकाई द्वारा थीम का चयन कर उसकी तैयारी प्रारंभ की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल पर एंबुलेंस सहित चिकित्सक दल एवं पारा मेडिकल स्टॉफ, अग्निशामक दस्ता पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता व्यवस्था की जाय। वरीय उप समाहर्ता पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि झण्डोत्तोलन के समय का निर्धारण कर दिया गया है। 09.00 बजे पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम, बेतिया, 10.30 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 10.35 बजे पूर्वाह्न विकास भवन परिसर, 10.40 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय परिसर, 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10.50 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, 11.00 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिणी कार्यालय परिसर, 11.10 बजे पूर्वाह्न पुलिस केन्द्र, बेतिया, 11.40 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला में झण्डोत्तोलन सम्पन्न कराया जाना है।

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की तैयारी करेंगे तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे। महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन के लिए वरिष्ठ व्यक्तियों का चयन कर लेंगे। महादलित टोलों को समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।