-वार्ड पार्षद पति समेत पांच पर लगा मारपीट का आरोप, थाने में प्राथमिकी
Biharsharif/Avinash pandey: हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने मोहल्ले के ही कुछ बदमाशों पर घर में घुसकर उनके स्वजन के साथ मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस बाबत पहड़पुरा निवासी अधिवक्ता ने बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वार्ड पार्षद पति सहित पांच को नामजद किया है। उनका आरोप है कि रविवार शाम कुछ बदमाश शराब तस्कर से साथ मिलकर दबंगों के साथ घर में घुसकर फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता परमानंद प्रसाद ने कुल पांच लोगों के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है। अधिवक्ता ने मारपीट के बाद नगद 50 हजार रुपए और सोने की चैन भी छीनने का आरोप लगाया है। इधर, 44 के वार्ड पार्षद पति रंजय कुमार वर्मा ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण तथाकथित लोग उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं और शराब तस्कर से सांठगांठ का आरोप लगा रहे हैं। जबकि ऐसे लोगों से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढंत हैं।
सदर डीएसपी डा शिवली नोमानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।