बक्सर,बिफोर प्रींट। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह बक्सर जिला के प्रभारी मंत्री आफाक आलम ने कहा कि जल्द ही सूबे के 534 प्रखंड में बीमार मवेशियों का डोर टू डोर ईलाज करने के लिए चिकित्सा सुविधाओं से लैश एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। महज तीन साल के अंदर सूबे में 1134 एंबुलेंस उपलब्ध कराए जानें की विभागीय योजना तैयार हो चुकी है। उक्त बातें पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मो.आफाक आलम ने बुधवार को स्थानीय पशुपालन विद्यालय में जारी मैत्री प्रशिक्षण केन्द्र सह हरियाणा फार्म का निरीक्षण करने के बाद डुमरांव स्थित पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होनें पत्रकारो द्वारा पूछे जाने पर बताया कि देशी गायों के संरक्षण व संबर्द्धन के लिए बिहार में खोले जाने वाले एकलौता केन्द्र प्रायोजित गोकूल ग्राम योजना का मामला फंड के अभाव में रूका हुआ है। केन्द्र सरकार से गोकूल ग्राम मद में राशि आंवटित करने के लिए केन्द्र सरकार से पत्राचार किया गया है। बाद में विभाग के उच्चाधिकारियों संग पशुपालन मंत्री मैत्री प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए और प्रशिक्षण के संर्दभ में प्रशिक्षणार्थी युवकों से जानकारी हासिल की। बाद में मंत्री का कारवां जिला मुख्यालय बक्सर के लिए कूच कर गया। मंत्री महोदय के दो घंटे विलंब से पहंुचने के दौरान उनके इंतजार में सरकारी महकमें से जुड़े लोगों सहित उनसे मुलाकात करने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा। पर मंत्री महोदय मुलाकातियों से मुलाकात करना नहीं भूल सके।
इसके पहले अनुमंडल कार्यालय के निकट मौजूद पशुपालन विद्यालय के प्रांगण में मंत्री के पहंुचने पर विद्य़ालय के मुख्य अनुदेशक डा.फतेहुज्जमा एवं अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। मौंके पर पशुपालन विद्यालय के प्रशिक्षक डा.दिनेश कुमार सिंह, डा.सिकंदर यादव एवं डा.कुणाल के आलावे जनता दल यू के सोहराब कुरैशी, कांग्रेसी नेता विनय कुमार सिंह, कामेश्वर पांडेय, धन जी पांडेय एवं डा.मनोज पांडेय आदि मौजूद थे।
‘पशुपालन मंत्री ने मृतक पूर्व विधायक के परिजनों से की मुलाकात‘
जिला के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन मंत्री के बक्सर जिला के बार्डर के निकट पहंुचने पर डा.मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में अन्य कई कांग्रेस के कार्यकर्ताआंें द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बीच रास्ते में पूर्व विधायक दिवंगत डा.दाउद अली के कठार गांव स्थित पैतृक घर पर पहंुच कर शोक संत्पत परिजनों से मुलाकात की और शोक की घड़ी में उन्हें ढ़ाढस बंधाया।
इसी क्रम में डुमरंाव नगर के जंगल बाजार स्थित कांग्रेस के नेता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद केशरी के आवास पर पंहुचकर उनके परिजनों में नप की पूर्व चेयरमैन मीरा देवी व पुत्र अखिलेश कुमार केशरी से भेंट कर कुशल क्षेम पूछा। वहीं यहां नगर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताआंें द्वारा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला बक्सर जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाते हुए उन्हें स्मार पत्र सौंपा गया। मौंके पर सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार, लल्लू खां, प्रदीप शरण, सोनू राय, श्याम जी गुप्ता एवं ललन सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।