-एक कंट्री मेड पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,चार मोबाइल फोन व लूट की कार बरामद
Biharsharif/ Avinash pandey: अपराध नियंत्रण पर लगातार कामयाबी हासिल कर रही नालंदा पुलिस इस बार नालंदा से शराब तस्कर को लूट की लग्जरी वाहन बेचने वाले संगठित गिरोह के तीन बदमाशों की गिरफ्तारी की है। जबकि चौथा पटना से पकड़ा गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कंट्री में पिस्टल दो जिंदा कारतूस 4 एंड्राइड मोबाइल फोन एवं लूट की एक लग्जरी कार बरामद की है कार की बरामदगी पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह से की गई। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातों की जानकारी सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर नालंदा जिले के हरनौत स्टेशन के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। जिसकी गुप्त जानकारी हरनौत थाने की पुलिस को मिली। जानकारी के तत्काल बाद हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर 3 बदमाशों को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ बदमाश कुहासे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पिछले दिनों हरनौत थाना क्षेत्र से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को इनके द्वारा पटना के कच्ची दरगाह निवासी एक शराब तस्कर के यहां भेज दी गई थी।
पुलिस ने नदी थाना पटना के सहयोग से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया। गिरफतार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्रेस कॉन्फस के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पाया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की तत्तपरता से अपराधिक घटना घटित होने से पूर्व की अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। पूर्व के लूट के कांड के कार को बरामद कर लूट के अज्ञात कांड का उद्यभेदन भी किया गया है।
अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि इस लूट के वाहन का प्रयोग इनलोगों के द्वारा शराब के कारोबार में करते है। कुछ अभियुक्तों का शराब के काण्डों में भी अपराधिक इतिहास पाया गया है। अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता के बिन्दु पर अनुसंधान किया जा रहा है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बरामद सामान का विवरण :
- एक देसी पिस्तौल
- दो जिंदा गोली
- चार मोबाईल सेट
- डिजायर कार निबंधन संख्या-बीआर 01 पीएन 6058 (हरनौत थाना कांड संख्या 748 / 22 गिरफतार अभियुक्तों के नाम पता
- बिटटू कुमार पिता-अशोक राम सा०- श्रीचंद्रपुर
- सुनील कुमार पिता- कबिन्द्र प्रसाद सा० – हरनौत गोनामा रोड रामजानकी मंदिर, दोनों थाना- हरनौत
- कुंदन कुमार पिता- स्व० नंदलाल यादव साo- नरसंडा थाना- चंडी
- संजीव कुमार पिता- बृजनंदन सिंह सा0-कच्ची दरगाह थाना- नदी जिला-पटना रेडिंग टीम में शामिल पुलिस आफिसर्स
1.डॉ० मो० शिब्ली नोमानी, अनु०पु०पदा०, सदर, बिहारशरीफ, नालंदा।
2.पु०अ०नि० देवानंद शर्मा, थानाध्यक्ष, हरनौत थाना । - पु०अ०नि० चंदन कुमार, डीआईयू शाखा, बिहारशरीफ, नालंदा।
- हरनौत थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी गिरफतार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- संजीव कुमार पिता- बृजनंदन सिंह सा0- कच्ची दरगाह थाना-नदी जिला-पटना
- नदी (पटना) थाना कांड संख्या – 04/21 दिनांक-05.01.21 धारा-353/420/427 /467/468 / 471 / 34 भा0द0वि0 एवं 30ए उत्पाद अधि० ।
- नदी (पटना) थाना कांड संख्या – 408/22 दिनांक- 20.10.22 धारा-147/148/149/ 341 / 323/307/337/504/506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
- कुंदन कुमार पिता – स्व० नंदलाल यादव सा0- नरसंडा थाना-चंडी
- चण्डी थाना कांड संख्या-523/20 दि0-13.10.20 धारा-414 भा0द0वि0
- बिटटू कुमार पिता-अशोक राम सा० श्रीचंद्रपुर
- हरनौत थाना कांड संख्या – 43/17 दिनांक-25.02.17 धारा-461 / 379 भा0द0वि0 ।
- हरनौत थाना कांड संख्या-182/22 दिनांक-17.04.22 धारा-341 / 354बी/379 /504 भा०द०वि० में वांछित ।