पूर्णिया:-13 जनवरी(राजेश कुमार झा)आज शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार के निदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) -सह-जिला पदाधिकारी,पूर्णिया सुहर्ष भगत द्वारा पूर्णिया नगर निगम के नवनिर्वाचित माननीय पार्षदों,माननीय उप मुख्य पार्षद तथा माननीय मुख्य पार्षद को शपथ ग्रहण कराया गया. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पूर्णिया नगर निगम की प्रथम बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न करायी गयी.
माननीय मुख्य पार्षद,पूर्णिया नगर निगम विभा कुमारी,माननीय उप मुख्य पार्षद,पूर्णिया नगर निगम पल्लवी कुमारी तथा माननीय पार्षदों ने शपथ लिया.विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 (यथा संशोधित) की धारा 15 के अंतर्गत नगरपालिकाओं के नव निर्वाचित पार्षदों एवं अधिनियम की धारा 24 के अंतर्गत नगर निगम के नव निर्वाचित मुख्य पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों का शपथ-ग्रहण बिहार नगरपालिका अधिनियम,2007 (यथा संशोधित) की धारा 35 के अधीन नगरपालिका की पहली बैठक में आज सम्पन्न कराया गया.
नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों/मुख्य पार्षदों का शपथ-ग्रहण कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रावधानों के आलोक में सक्षम पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया था.शपथ ग्रहण से पूर्व आज के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद की उपस्थिति ली गयी तथा बैठक की विधिवत कार्यवाही अंकित की गई.
उपस्थित सभी निर्वाचित पार्षदों को ‘‘प्रपत्र-ख’’ में तथा उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को ‘‘प्रपत्र-ग’’ में शपथ/प्रतिज्ञान कराया गया. गौरतलब है कि शपथ-ग्रहण समारोह हेतु वैधानिक अनिवार्यता के अनुसार सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को ससमय सूचना तामिला कराया गया था.डीएम सुहर्ष भगत द्वारा सभी निर्वाचित माननीय पार्षदों,माननीय उप मुख्य पार्षद तथा माननीय मुख्य पार्षद को अपनी शुभ-कामनाएँ दी गई.उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों सहित संपूर्ण जिला के विकास के प्रति हम सभी प्रतिबद्ध हैं.