PATNA : शिक्षा मंत्री के बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- इस पर आरजेडी नेतृत्व को निर्णय लेना है

पटना

DESK : बिहार के शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान पर घमासान जारी है। रामचरितमानस से जुड़े बयान पर अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया उस पर आरजेडी नेतृत्व को निर्णय लेना है। जेडीयू का स्पष्ट मत है हम सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करते हैं। सभी धर्मों को मानने वालों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों के जो धर्मग्रंथ हैं उसका भी सम्मान करते हैं।

ललन सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी का स्पष्ट मानना है कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। जेडीयू की नीति में सभी धर्मों का सम्मान और सभी धर्म ग्रंथों का सम्मान शामिल है। हम ऐसे किसी भी बयान का विरोध करते हैं जो किसी की धार्मिक भावना को आहत करे। ललन सिंह ने कहा कि इस मामले में आरजेडी नेतृत्व को ही फैसला करना है।

यह भी पढ़े :-