-अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के दही – चूड़ा भोज में जुटे हर वर्ग के प्रमुख लोग
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल नगर मोहल्ले में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से डॉ.कैलाश प्रसाद के आवास पर शनिवार को मकरसंक्रांति उत्सव सामाजिक समरसता पर्व के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति उत्सव समाज की एकजुटता का महापर्व है जिसमें सारे बैर – भाव , वर्ग – भेद , ऊंच – नींच , छुआ – छूत को दरकिनार कर एक – दूसरे के साथ मिल – बैठकर खाने तथा सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर सशक्त समाज बनाने का संकल्प लेने का दिन है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख विजय कुमार राय ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच समन्वय स्थापित कर राष्ट्र को सबल बनाने में हम सब की भागीदारी आवश्यक है। संघ के जिला धर्मजागरण प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सबों की सहभागिता को समय की मांग बताया। वारिसलीगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को मुख्य पार्षद रेखा देवी की तरफ से मकरसंक्रांति उत्सव की शुभकामना देते हुए कहा कि “सबका साथ , सबका विकास – सबका विश्वास , सबका प्रयास” की भावना से नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का भरपूर प्रयास करूंगा।
नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अरुण प्रसाद ने सबों से मिलजुलकर विकास, शांति एवं सद्भाव के लिए काम करने का आह्वान किया। तत्पश्चात भोजन मंत्र के बाद एक साथ दरी पर बैठकर पत्तल पर चूड़ा , तिलकुट , दूध , दही , गुड़ तथा आलूदम का छककर आनंद उठाया। इसके बाद एक – दूसरे को सपरिवार मंगलकामनाएं दी।
मौके पर सत्येंद्र नारायण सिन्हा , महेश भाई पटेल , डॉ. राजीव कुमार , रणविजय कुमार , डॉ. कैलाश प्रसाद , कौशलेंद्र प्रसाद , केदार प्रसाद , धर्मवीर कुमार , मनोज कुमार , नरेंद्र प्रसाद सिंह , अजय कुमार , संजय कुमार , मनोज कुमार सिंह , अमरेंद्र कुमार , नागेंद्र प्रसाद , शैलेन्द्र कुमार , सुचित कुमार , नरेश कुमार , संजय कुमार चौरसिया , मिश्री यादव , शिवशंकर चंद्रवंशी , ई. रणजीत कुमार , आदर्श कुमार सोनु , सोहन कुमार , सोमप्रकाश , पत्रकार चंद्रमौलि शर्मा , मनोज कुमार , मिथिलेश कुमार , प्रदीप कुमार , मुकेश कुमार , अभय कुमार रंजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।