समाजसेवी स्व नन्द कुमार साह उर्फ नंदू बाबू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint : संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा की ओर से शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आवास पर समाजसेवी स्व नन्द कुमार साह उर्फ नंदू बाबू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि नंदू बाबू के व्यक्तित्व एवं व्यवहार में ही सबको प्यार बांटना था। यही कारण है कि आज पूरा शहर नंदू बाबू के निधन से आहत है।

सबको लगता है कि मेरे परिवार का कोई अपना हमलोगों से बिछड़ गया है जिसकी भरपाई होना असंभव लगता है।नगर निगम के प्रत्यक्ष चुनाव की बात जब आई तो पूरे शहरवासियों की यह इच्छा थी कि नंदू बाबू को मेयर बनावें। नगर की जनता ने चुनाव के नजदीक आने तक नंदू बाबू का इंतजार किया। वे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे।अंत में नगर की जनता ने मेयर उपमेयर के पद पर मातृ शक्ति को बैठाने का निश्चय किया।

नगर की निर्वाचित नई सरकार पूरे मुजफ्फरपुर नगर को सुव्यवस्थित करे तभी नंदू बाबू का सपना साकार होगा और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सभी जाति,धर्म,मजहब को अपने हृदय में समेट कर जिंदगी जी लेता है, वही नंदू बाबू बन जाता है। सभा में मेयर निर्मला साहू, उप मेयर मोनालिसा,पूर्व विधान पार्षद नरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, प्रो अरमान, नदीम खान, डा ममता रानी, सुरेश कुमार गुप्ता, भोला चौधरी, अमर बाबू, प्रो तारण राय, सीपी सिंह, अर्जुन राम, फेंकू राम नारायण आदि लोग मौजूद थे।