बक्सर विक्रांत। आगामी 18 जनवरी को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को स्थल के सवाल पर तीन दिनों से जारी अटकलबाजियों पर अब विराम लगता दिख रहा है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का डुमरंाव स्थित कृषि कालेज के प्रांगण में आने की प्रबल संभावना बन चुकी है।कृषि महाविद्यालय के प्रंागण में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की चर्चा रविवार को पूरे दिन बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन व स्थानीय कृषि महाविद्यालय प्रशासन के बीच बनी रही। अवकाश के दिन भी स्थानीय कृषि कालेज के प्रशासन के साथ जुटे रहे। जिला प्रशासन द्वारा कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मांगे गए प्रांगण के आलोक में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वीकृति व सहमति प्रदान कर दी गई है।
इसी कड़ी में स्थानीय कृषि महाविद्यालय प्रशासन अतिथि भवनए कैंटिनए बहुद्येशीय भवन एवं सभागार सहित पूरे प्रांगण की साफ.सफाईए रंग.रोगन व समुचित रौशनी की व्यवस्था करने में जुट गया है।कृषि महाविद्यालय के एक कर्मचारी ने अपना नाम व पता नहीं छापनें की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर महाविद्यालय के बहुद्येशीय भवन में जीविका दीदीयों की कार्यक्रम आयोजित किए जानेए कृषि कालेज के छात्र छात्राआंें से रूबरू होनेंए देश का प्रथम नीलगाय अनुसंधान केन्द्र के विकास कार्यो के आलावे कृषि क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा किए जानें की प्रबल संभावना है।
सड़क का जीर्णोद्धार जारीःकृषि महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन द्वारा स्टेशन रोड से लेकर कृषि महाविद्यालय की ओर जानें वाली पहुंच पथ का निर्माण कार्य तेजी पर जारी है।कृषि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाण्रियाज अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री के कालेज परिसर में आने की प्रबल संभावना को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन अर्लट हो चुका है।
इसके पूर्व शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी अमन समीरएजिला पुलिस कप्तान मनीष कुमार के नेतृत्व में एएसपी श्रीराजएएसडीओ कुमार पंकजएबीडीओ संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम कृषि कालेज के प्रांगण में पंहुचे।वहां कालेज के प्राचार्य डाण्रियाज अहमद संग जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान द्वारा सभागार भवनए अतिथि भवनएबहुद्येशीय भवन एवं कैंटिन का निरीक्षण किया गया।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कृषि कालेज के दोनों प्रवेश द्वार का भी डीएम एवं एसपी ने निरीक्षण किया।