Muzaffarpur/Beforeprint.आगामी15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन सिमरा में संपन्न हुआ अध्यक्षता विमलेश मिश्र व संचालन रामबली मेहता ने किया। कन्वेंशन की शुरुआत झारखंड के बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई साथ ही सभी दिवंगत शहीद साथियों को भी याद किया गया।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले का जिला कमिटी सदस्य विमलेश मिश्र ने कहा कि देश में फासीवादी हिटलरशाही का खतरा तेजी से बढ़ा है। संवैधानिक संस्थाओं, लोकतंत्र और लोगों के जीने के अधिकारों पर चौतरफा हमला जारी है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने का खतरा अब एक वास्तविक खतरा बन गया है।
अंत में भाकपा माले के बंदरा प्रखंड सचिव रामबली मेहता ने कारकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की रैली और महाधिवेशन की तैयारी में पंचायत से टोला तक बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान, गांव से टोला तक बैठक करने, पोस्टर झंडा लगाने तथा लोगो से सहयोग राशि प्राप्त करने में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता को जुट जाने की भी अपील की रैली में बंदरा से लगभग दो से तीन सौ लोग भाग लेंगे जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं और नौजवान शामिल होंगे. कन्वेंशन को रामबली मेहता , विमलेश मिश्र, रानी प्रसाद, महेश महतो, चंद्रकला देवी, गीता देवी, सत्रोहन महतो, कमलेश कुमार निराला , अजीत कुमार सिंह, सुरेश भंडारी रसीदा खातून , संतोष कुमार, गणेश दास, सुकुल महतो सहित अन्य ने संबोधित किया।