बिहार के निर्वाचित नेताओं पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- जनता जिसे भी चुनकर भेजती है वो आकाश में उड़ने लगता है

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी : जन सुराज पदयात्रा के दौरान देवकुली गांव में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी का फोटो अगर लगाया है और उनकी विचारधारा की बात कर रहे हैं तो एक बार जमीन पर चल कर समाज को समझने का प्रयास कर रहे हैं। आज तो धरती पर बस जनता ही बच गई है। जिसको भी बिहार की जनता ने छोटा-मोटा नेता बना दिया वो तो आज आकाश में उड़ रहा है। धरती में आज नेता कहाँ बच गया है।

मैं साथ में यह भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि पिछले 40 से 50 वर्षों में बिहार में सारे प्रयत्न करके आप हम बिहार के लोगों ने देख लिया। लोगों की पूरी जिंदगी-जवानी गुजर गई यह देखते हुए कि बिहार पिछले 50 साल पहले भी देश के सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य था आज भी सबसे गरीब और पिछड़ा है। यह दशा इसलिए नहीं सुधर रही है,

क्योंकि पिछले 5 साल बैठ कर आप रोजगार, किसान, फसल, सड़क, शिक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उस पर चिंता जाहिर करते हैं पर जैसे ही चुनाव आता है आप सब दुख दर्द भूलकर जाती-धर्म के नाम पर वोट देकर आ जाते हैं।आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ऐसा करने से आप अपने और अपने परिवार का कितना नुकसान कर रहे हैं।