Muzaffarpur/Beforeprint. जिले में आज से सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने सशक्त एवं स्वतंत्र महिला का संदेश देता हुआ गुब्बारा उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आज से ही इस दिशा में कई गतिविधियों की शुरुआत हुई ।उपविकास आयुक्त ने बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान ,बेटियों पर गर्व करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई । लोगों ने बेटियों की शिक्षा को बरकरार रखने, बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा का दृढ़तापूर्वक विरोध करने के साथ-साथ जेंडर रूढ़िवादी सोच को चुनौती देने का भी शपथ लिया।
साथ ही साथ उन्हें संपति के अधिकार तथा लिंग भेद और हिंसा मुक्त सुरक्षित समाज बनाने की भी शपथ ली। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सशक्त सहभागिता निभायी। दिनांक 19जनवरी को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया जायेगा। आँगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सभी पंचायत के घरों में बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओ का स्टीकर लगाना एवं बेटी जन्मोत्वस एवं बेटी की शिक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जिला अन्तर्गत दिनांक20जनवरी को विद्यालय में 10 वीं से 12 वीं के बालिकाओं द्वारा स्लोगन, चित्रकला, वाॅल पेटिंग एवं खेल-कूद का कार्यक्रम कराया जायेगा । बाल विवाह के रोकथाम हेतु दिनांक 23. जनवरी को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा। दिनांक 23. जनवरी को स्वास्थ्य एवं पोषण, के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जानकारी दिया जायेगा।
दिनांक 24जनवरी को जिला सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामूहिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करना एवं खेल, स्लोगन, चित्रकला, वाॅल पेंटिंग इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एवं जिले की टाॅप 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण 10 बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। बैठक में डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।