नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पुलिस कप्तान के योगदान के बाद जिले की सुस्त पड़ी पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसा अपनी अपनी कुर्सी बचाने के लिए किया जा रहा है। जब सक्रियता बढ़ायी है लगातार सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। ताज़ा मामला रजौली अनुमंडल के रजौली,परनाडाबर व अकबरपुर थाना क्षेत्र का है जहां महुआ शराब व गांजा के पौधे के साथ एक-एक युवकों को गिरफ्तार कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर जावा महुआ को विनष्ट किया है।
रजौली पुलिस ने मुरहेना पुल के पास मोटरसाइकिल से शराब की डिलीवरी देने आ रहे शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अकबरपुर पुलिस ने कुलना गांव में छापामारी कर श्रीकांत सिंह को 51किलोग्राम गांजा के पौधे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व पहाड़पुर गांव के तीन घरों में छापामारी कर गांजा के पौधे के साथ एक को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार होने में सफल रहा था।
परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने मढ़ी-कलौंदी जंगल में छापामारी कर महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर 600 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत संबंधित थानों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।