दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक महिला कमला देवी की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि परिवार के सुधा राजवंशी की मौत हो गई थी। जिसका शव जला कर सभी लोग घर वापस लौटे थे और रात में खाना में चावल खाकर एक ही कमरे में रात को सो गए।

सुबह काफी लेट होने के बाद लोग कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास के गांव के लोग घर पहुंचे लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि सभी पांचों लोग बेहोश है।आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पथ दुर्घटना में दो किसानों की मौत,पथ जाम :
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर नहर के पास बेकाबू हाइवा ने झरझरी में पिछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में झरझरी सवार दो किसानों की मौत हो गई जबकि चालक जख्मी हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के पास पथ को जन्म जाम कर दिया। बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरैना गांव के किसान किशोरी सिंह व राकेश रविदास। टमाटर की बिक्री करने झरझरी से नवादा सब्जी बाजार आ रहे थे।

नहर के पास बिहारशरीफ से नवादा की ओर आ रहे हाइवा नम्बर बी आर 27- 5108 ने पिछे से जोरदार धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में किशोरी व राकेश की मौत हो गई। सूचना अधिकारियों को दी गई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सदर अस्पताल गेट के पास रखकर पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण आश्रीतों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।