पूर्णिया:-20 जनवरी(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी सुहर्स भगत के द्वारा बीते दिनों पूर्णिया पूर्व अंचल में हुई औचक निरीक्षण के बाद सीओ जयंत गौतम को प्रभाव से मुक्त कर देने के बाद अंचल कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है.हालांकि राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार को सीओ का प्रभार दे दिया गया है.उसके बाबजूद अंचल कार्यालय पूरे दिन खाली-खाली सा दिखा. कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.मीडिया के पहुंचते ही सभी कर्मचारी अपने-अपने टेबुल पर बैठे मिले.
काश इसी तरह पहले भी बैठे मिलते तो शायद आज ये नौबत ही नहीं आती.बताते चलें कि सीओ जयंत कुमार गौतम के हटाये जाने के पीछे अनियमितता एवं लापरवाही की बात जब सामने आई तो इसके पीछे सिर्फ सीओ जयंत गौतम पर गाज गिरना तो स्वाभाविक ही था. लेकिन सवाल ये उठता है कि इसके लिये क्या सिर्फ अकेला जयंत गौतम ही जिम्मेदार है.या पूरा अंचल का सिस्टम.
सूत्रों की माने तो अंचल बड़ा बाबू मो0 तौकीर आलम और अंचल नाजिर मो0 तबरेज आलम ये दोनों सीओ जयंत गौतम के खास सिपहसालार कहे जाते थे.इन दोनों के इशारे के वगैर सीओ जयंत गौतम कुछ भी नहीं करते थे.म्यूटेशन हो या रेंट फिक्सेशन हो इन दोनों की सलाह जरूर ली जाती थी.अंचल का कोई भी काम हो इन दोनों को सलामी बजाओ तो सब कुछ हो जाएगा.इसलिये इन दोनों की भूमिका की भी जांच हुई तो कई बड़े चौकाने वाले खुलासे हो सकते है.