-काश अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लॉकर संदिग्धों से पूछताछ करती तो युवक विशाल की जान बच सकती थी
सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : पाच दिनों से गायब युवक की शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर बवाल काटा। घटना जिला मुख्यालय के पूर्वी क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी तालाब में शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज मुहल्ले के राज कुमार चैधरी के बेटे विशाल कुमार( 20 वर्ष )के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगताते हुए सासाराम के पोस्ट ऑफिस चैक को जाम कर दिया।
मृतक के चचेरे भाई रीतेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को फोन कर निशांत घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। पुलिस को सूचना परिजनों ने दी। 17 जनवरी को थाना में आवेदन दिया गया। परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस ने बिना पूछताछ के उसे छोड़ दिया। परिजनों का कहना कि युवक को बुरी तरह से मारा-पीटा गया है, उसके चेहरे में गंभीर चोट है और नाक से काफी खून बहा है।
उनका कहना कि पुलिस ने समय पर कार्रवई की होती तो युवक की जान बच सकती थी। बलडीहवा तालाब में युवक का शव वहां चरवाहों द्वारा देखा गया। लोगों ने शव को निकाला, तो उसकी पहचान की गई। विशाल की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। अक्रोशित परिजनों एवं मुहल्ले वालों ने शव के साथ पौस्ट आॅफिस चैक जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची है पुलिस पोस्ट ऑफिस चौक पर जाम को हटाने के लिए पुलिस पहुंच। लेकिन परिजन उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीि है।