राम कृष्णा नगर में सनी को दोस्तों ने ही एक लाख की सुपारी देकर करवा दिया हत्या

फ़ुलवारी शरीफ

-₹8 लाख के सट्टा का रुपया को लेकर सनी के दोस्त हैप्पी ने नालंदा के दो शूटरों को बुलवाकर करवाई हत्या

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के राम कृष्णा नगर आदर्श कॉलोनी निवासी नवल राय के बेटे सन्नी कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने उसके दोस्त हैप्पी और दो शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद किया है। पुलिस ने मृतक सन्नी के दोस्त हैप्पी के बयान पर सन्नी का एप्पल कंपनी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। सन्नी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की पुलिस को सूचना मिली कि एकता विहार कॉलोनी रामकृष्णा नगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

इस संबंध में मृतक के पिता नवल किशोर सिंह के फर्दव्यान के आधार पर रामकृष्णा नगर थाना कांड संख्या 40 / 23 दिनांक 17.01.23 धारा 302/34 भा०द०वि० एंव 27 आर्म्स एक्ट का अंकित कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के क्रम में आये वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त पुरूषोत्तम कुमार उर्फ हैप्पी कुमार पिता शशिभूषण सिंह निवासी थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर वर्तमान पता ग्राम शेखपुरा थाना रामकृष्णा नगर को गिरफ्तार किया गया।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इनके निशानदेही पर मृतक सन्नी कुमार सिंह का एपल कम्पनी का मोबाईल फोन एवं सट्टा का पचास हजार रूपया बरामद हुआ। अप्राथमिकी अभियुक्त पुरूषोत्तम कुमार उर्फ हैप्पी कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ राजा कुमार पिता सत्येन्द्र ठाकुर एवं संतलाल कुमार पिता केदार ठाकुर दोनों सा० राजाकुँआ थाना बिहार जिला नालंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में अनुसंधान के दौरान पता चला के सन्नी का क्रिकेट के सट्टा का करीब 7 से ₹8 लाख रूपये का विवाद उसके दोस्त पुरुषोत्तम उर्फ हैप्पी से चल रहा था । हैप्पी ने एक लाख की सुपारी देकर राजेश कुमार एवं संतलाल कुमार को पटना बुलवाकर सन्नी की हत्या करवाया।