स्टेट डेस्क/पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है। उनके बोलने का आशय किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था । इस सम्बन्ध में राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता जी का स्पष्टीकरण भी आ चुका है। इसके बाद भी इस पर टीका – टिप्पणी करना नकारात्मक राजनीति मानी जाएगी।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मेहता भागलपुर की एक सभा में अपने सम्बोधन के दौरान समाजवादी नेता शहीद जगदेव बाबू के एक नारे को उद्धृत कर रहे थे जिसे कुछ लोगों ने गलत ढंग से प्रस्तुत किया है। इसे जातीय रंग देने की कोशिश हो रही है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि देश की आजादी की लड़ाई हो , समाजवादी आन्दोलन हो , सामाजिक न्याय का आन्दोलन हो या सामाजिक सुधार के आन्दोलनों में सवर्ण समाज की न केवल महत्वपूर्ण भूमिका रही है बल्कि बलिदानियों की सूची में सवर्णों की लम्बी फेहरिस्त है।
मैं खुद उस परिवार से आता हूं जिसके पूर्वजों ने आजादी के महायज्ञ में अपने जान की आहूति दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। राजद समाजवाद और सामाजिक न्याय की पार्टी है। वह धर्म और जाति की राजनीति नहीं करता।
हमारे नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और विकास के पैमाने पर पिछड़े हुए सभी वर्ग और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प के साथ जन सारोकार से जुड़े मुद्दों पर राजनीति करते हैं। धर्म और जाति की राजनीति वे करते हैं जिन्हें मुद्दों से कोई मतलब नहीं है।