जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में उनके पैतृक कर्पूरी ग्राम पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साथ में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी समेत कई मंत्री भी शामिल हुए 

समस्तीपुर

-इस अवसर पर नवस्थापित थाना के भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ

Kaushlendra : जननायक के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के अवसर पर पैतृक कर्पूरी ग्राम पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधानसभा के उपसभापति महेश्वर हजारी एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत जिले के कई विधायक एवं कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा के सदस्य रामनाथ ठाकुर भी उपस्थित थे मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधा कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर  माल्यार्पण किया मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समय सभी विधायक एवं गणमान्य लोगों ने भी कर्पूरी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर सर्व धर्म भजन संकीर्तन का भी संकीर्तन का भी आयोजन किया गया था इसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 10 मिनट शामिल होकर पुनः नया स्थापित करपुरीग्राम थाना एवं इसके बनाए गए भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर कर्पूरी ठाकुर एवं इनके पिता व माताजी के नाम पर 1984 मैं बनाए गए गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री सीधे अपने काफिले के साथ हेलीकॉप्टर से पुनः पटना के लिए प्रस्थान कर गए।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत कर आम सभा को संबोधित किया करते थे। लेकिन इस बार मात्र 25 मिनट के अंदर में ही सारे कार्यक्रमों का निपटारा कर वे पटना चल चले गए जो लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े :-