कार किनारे लगाने को कहा तो मुखिया पति ने गैस एजेंसी के स्टाफ को पीट कर अधमरा किया!

पटना

State Desk : बीच रास्ते पर खड़ी गाड़ी हटाने की बात कही तो मुखिया पति को इतना गुस्सा आया कि दो युवकों को पीट कर अधमरा कर दिया। उनके कपड़े फाड़ डाले। पंचायत सरकार भवन में बंधक बना कर रखा। बाद में पुलिस से शिकायत न करने की चेतावनी देकर दोनों युवकों को छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस अब तक हरकत में नहीं आयी है। पुलिस को शिकायत का इंतजार है! यह मामला है, मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड की ग्यासपुर पंचायत का।

बताया जाता है कि रंजीत भारत गैस , फतेहाबाद के दो स्टाफ एजेंसी की गाड़ी से रसोई गैस वितरण करने निकले थे। सरमसपुर चौक से आगे बढ़ने पर ग्यासपुर में बीच सड़क पर एक कार लगी थी जिसमें एक शख्स बैठा था। रास्ता मांगने की लिए ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। लेकिन कार सवार ने रास्ता नहीं दिया। तब एजेंसी का स्टाफ अजीत गाड़ी से उतर कर कार सवार व्यक्ति से कार किनारे लगाने का आग्रह करने गया। उसने कार सवार से कहा- चाचा , गाड़ी किनारे कर लीजिए। हमें आगे जाना है! इसी बात पर वह शख्स कार से नीचे उतर कर अजीत को पीटने लगा। अपने सहकर्मी को पिटता देख कर एजेंसी का दूसरा स्टाफ रंजीत उसे बचाने गया तो कार वाले शख्स ने उसे भी मारने के लिए हाथ उठाया। रंजीत ने अपने बचाव में उस शख्स का हाथ पकड़ लिया। उसके बाद उसने फोन करके अपने लोगों को बुलवा लिया। सबने मिलकर अजीत और रंजीत की लात-मुक्का और फट्ठा से पिटाई की।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गैस एजेंसी के स्टाफ अजीत का गला मफलर से घोंटने की कोशिश की जा रही है। आसपास के लोग तमाशा देख रहे हैं। लेकिन कोई उनदोनों को बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। एक औरत लोगों से मिन्नत कर रही है। कह रही है, इन बेचारे को बचा लीजिए। लेकिन उनके बचाव में कोई नहीं आता है। दोनों को पीटते हुए पंचायत भवन के अंदर ले जाया जाता है। वहां भी पिटाई जारी रहती है। एजेंसी के दोनों स्टाफ की लगातार हो रही पिटाई देख कर एजेंसी की गाड़ी के ड्राइवर ने अपने मालिक और मैनेजर को घटना की जानकारी दी। मालिक और मैंनेजर मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके सामने भी दोनों की पिटाई हुई। मालिक ने जब कहा कि हम अपने स्टाफ की तरफ से माफी मांग रहे हैं,तब दोनों को मुक्त किया गया।

बाद में मालिक ने अपने स्टाफ को कार वाले शख्स की हैसियत समझाया। बताया कि तुम लोगों को पीटने वाले शख्स ग्यासपुर की मुखिया गायत्री सिंह के पति अशोक सिंह थे। कुख्यात दीपक सिंह उनका बेटा है। गनीमत है कि उन्होंने तुम लोगों की जान बख़्श दी। वरना कुछ भी हो सकता था। घटना 23 जनवरी , 2022 की है । उस दिन ग्यासपुर पंचायत की मुखिया के पति अशोक सिंह सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगवा रहे थे। और गैस एजेंसी के स्टाफ गैस सिलिंडर वितरण करने जा रहे थे।

(नोट: घटना का विवरण गैस एजेंसी के स्टाफ रंजीत ने Beforeprint.in को फोन पर बताया।)