Rabindra Nath Bhaiya: नगर के आरएम डब्ल्यू कालेज में एडमिशन फॉर्म नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। जिला मुख्यालय स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज की छात्राओं ने पार्ट टू व पार्ट थर्ड में परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर जमकर प्रदर्शन किया। कॉलेज में छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 750 फार्म ही उपलब्ध कराया है। फलस्वरूप सभी छात्राओं को फॉर्म नहीं मिल पा रहा है। परीक्षा फार्म नहीं मिलने के कारण छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
एसडीएम से की शिकायत:-
छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए एसडीएम से शिकायत की है। छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कॉलेज में कोई भी कर्मी अच्छी तरीके से बात नहीं करते हैं। छात्राओं के बवाल के बाद सड़कों पर जाम लग गया और फिर अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया है। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि 28 तारीख तक सभी लोगों को फार्म भरना है और कॉलेज में फार्म मात्र 760 सौ ही उपलब्ध हुआ है। यहां छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है। कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है। कोई नोटिस नहीं लगाया गया, जिसके कारण छात्राओं ने नाराजगी जताई है।
27 तारीख हो जाने के कारण सभी ने बवाल काटा, क्योंकि लोगों को फार्म उपलब्ध नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आश्वासन देने के बाद सभी ने मान लिया। सभी लोगों को फार्म जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। छात्राओं ने बताया कि यहां की लचर व्यवस्था के कारण हम लोगों को परेशानी हो रही है। आक्रोशित छात्राओं के द्वारा चारों तरफ से अधिकारी को घेरकर जमकर कॉलेज के खिलाफ शिकायत दर्ज की। अब देखना यह है कि जिला का एक मात्र राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज के खिलाफ किस तरह से छात्राओं को फार्म उपलब्ध कराया जाता है।
यह भी पढ़े :-