Bhupendra Singh : दिव्यांगजनों का अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट 31 जनवरी और एक फरवरी को कानपुर साउथ ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड की भी भाग लेगी यह जानकारी ग्रीन पार्क के मीडिया सेंटर में आयोजको ने पत्रकार वार्ता में दी। आयोजन समिति के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का नामदेश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। लीग कम नाकआउट बेस पर होने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच 20 ओवर के होंगे।
उन्होंने बताया कि लीग की टॉप की दो टीमें फाइनल में चलेंगी। आयोजन समिति की सचिव नित्या चावला ने बताया कि विजेता टीम को ट्राफी के अलावा कैश प्राइज भी दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच बेस्ट किया जा रहा है। बॉलर बेस्ट बैट्समैन के स्पेशल प्राइज भी दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव और जेके सीमेंट लिमिटेड ने स्पेशल वारियर क्रिकेट अकादमी के साथ किया है।
यह भी पढ़े :-