Adarsh Srivastava: 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के 27वें दिन दिनांक 31 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। आज का जागरूकता कार्यक्रम पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करनेके लिए पंपलेट बांटे गए साथ ही साथ दो पहिया वाहन चालकों को बीआईएस मानक वाले हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरुक किया गया इसके अतिरिक्त सड़कसुरक्षा से संबंधित अन्य नियमों से भी जागरूक किया गया|
आम जनमानस में सड़क यातायात से संबंधित संकेतकों के बारे में भी जागरूक किया गया।आज के जागरूकता कार्यक्रम में मोटर यान अधिनियम में दिए गए प्राविधानों के अर्न्तगत सद्भावना पूर्वक चेकिंग अभियान भी चलाया गया, हेलमेट, सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग आदि अभियोगों में कुल 244 वाहनो का परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा चालान किया गया ।आज के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रवर्तन कार्रवाही में मेरे साथ श्री राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक इटावा द्वारा सहभागिता की गई। बृजेश-सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) इटावा|
यह भी पढ़े :-