Sheohar : वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 कल से, तैयारियां पूरी, एसडीएम ने लिया केंद्रों का निरीक्षण

शिवहर

3041 बालक तथा 2941 बालिकाएं परीक्षा में भाग लेंगे

Neeraj Kumar : वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 कल 1 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2023 तक समापन होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 7 परीक्षा केंद्रों पर 3041 छात्र तथा 2941 छात्राएं कुल 5982 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इस बाबत जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के विधि व्यवस्था को लेकर जायजा लिया है।

नवाब हाई स्कूल में 369 छात्र तथा 741 छात्राएं कुल 1110 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। जबकि कुशहर हाई स्कूल में 492 छात्र तथा 272 छात्राएं कुल 764 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। जबकि कलावती जियालाल हाई स्कूल अंबा कला पिपराही में 546 छात्र तथा 434 छात्राएं कुल 980 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। वहीं श्री गुदर जगदेव हाई स्कूल सोनौल सुल्तान हाईस्कूल पूरनहिया में 731 बालक तथा 301 बालिकाएं कुल 1032 बालक बालिकाएं परीक्षा में भाग लेंगे।

वही फतहपुर तरियानी हाई स्कूल में 651 छात्र तथा 362 छात्राएं कुल 1013 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। जबकि प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल शिवहर में 252 छात्र 384 छात्राएं कुल 636 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। वही उत्क्रमित हाई स्कूल सुंदरपुर खरौना शिवहर में 447 बालिकाएं परीक्षा में भाग लेंगे।

यह भी पढ़े :-