Sheohar : बजट पर नजर, रेलवे लाईन का इन्तजार

शिवहर

Neeraj Kumar : शिवहर के लोग इस बार बजट पर नजर लगाएं बैंठे है उन्हें उम्मीद है कि इस बजट से बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे परियोजना का मार्ग प्रशस्त होगा और शिवहर में रेल देखने का सपना पूरा होगा। दरअसल शिवहर को रेल लाइन से जोड़ा जाना विकास यातायात परिवहन पर्यटन तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है। गौरतलब है कि शिवहर को रेल लाइन से जोड़े जाने का मांग दशको से हो रहा है और संघर्षशील युवा अधिकार मंच सहित जिले के सभी सामाजिक संगठन के द्वारा इस मुद्दे पर अलग-अलग तरह से आंदोलन किया जाता रहा है लेकिन सब के बावजूद अब तक सरकार के द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग को अनसुना किया गया है। इस मामले को लेकर शिवहर के आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई जारी है।

आपको बता दें की वर्ष 2007 के रेलवे बजट में इस रेल लाइन परियोजना को शामिल किया गया था जिसके बाद से शिवहर के लोगों को लगा था कि अब शिवहर को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा लेकिन 15 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी धरातल पर काम होता ना देख जिले के लोगों में मायूसी और आक्रोश व्याप्त है। एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना पर 24 करोड़ से अधिक रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ ना हो सका है।

शिवहर के सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र कहते हैं कि इस रेल लाइन परियोजना के निर्माण होने से शिवहर का चौतरफा विकास होगा उनका कहना है कि यह अंतिम पूर्ण कालीन बजट है अगर इस बजट में इस रेल लाइन परियोजना के लिए प्रयाप्त धन आबंटित किया जाता है तो निश्चित रूप से ऐसा माना जाएगा कि सरकार इस परियोजना के लिए गंभीर है अन्यथा लोग यह मानेंगे कि केंद्र सरकार के द्वारा शिवहर जिले के साथ भेदभाव किया जा रहा है कहा इस मुद्दे पर शिवहर के युवा निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक आंदोलन जारी रखेगे।

यह भी पढ़े :-