DESK : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को 2023-24 के लिए बजट पेश किया। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस आम बजट को सिरे से खारिज कर दिया है। श्रवण कुमार की माने तो इस बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे आम जनता को लाभ पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गैर एनडीए शासित राज्यों को केंद्र सरकार उपेक्षित रखती है। और ऐसे राज्यों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने बिहार के स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई और साफ तौर पर कहा कि जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
महिलाओं के लिए केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधान पर भी श्रवण कुमार ने हमला बोलते हुए कहा की महिला सशक्तिकरण के मामले में बिहार अव्वल है और बिहार से ही प्रेरित होकर केंद्र सरकार केंद्र सरकार बजट में महिलाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई है।ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र की सारी योजनाओं को आई वाश और नाम बदलकर चलाई जाने वाली योजना करार दिया है।
यह भी पढ़े :-