आम बजट विकासोन्मुख नहीं, बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति उपेक्षा : मो. इश्तेयाक

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: नगर निगम ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मो.इश्तेयाक ने केन्द्र द्वारा प्रस्तुत आम बजट को छोटे एवं खुदरा व्यापारी विरोधी बताया है। उन्होने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अति महत्पूर्ण विभागों के बजट में कटौती, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति इस बजट में उदासीनता… उनके नियत एवं राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना विजन को दर्शाता है। कुल मिलाकर ये विकासोन्मुख बजट नहीं है। छोटे एवं खुदरा कारोबारियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं। आम जन की आमदनी लगातार घट रही है…इसे बढ़ाने का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया….शायद इसी लिए, घटते आमदनी के कारण इनकम टैक्स छूट का स्लैब 5 लाख से 7 लाख कर दिया गया।

शिक्षा बजट को घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5प्रतिशत कर देना एवं स्वास्थ्य बजट 2.2 प्रतिशत से घटा कर 1.98 प्रतिशत कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। कृषि बजट में लकभाग 6 प्रतिशत की कटौती … कृषि एवं किसानों के प्रति केंद्र सरकार के विरोधी मानसिकता को दर्शाता है ….किसानों के आय को दों गुना करने का वादा करने वाली सरकार….किसानों के लिए बजट ही कम कर दिया। बढ़ती बेरोजगार एवं बेलगाम महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ….कोई ठोस रोड मैप नहीं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़े :-