East Champaran : नवजात को कचरे में फेंका हुई मौत अनिकेत रंजन ने जांच का किया मांग

मोतिहारी

Rajan Dwivedi: मोतिहारी शहर में फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है शहर के एनएच 28 से सटे टाटा मोटर्स के सामने कचरे में नवजात को फेंका हुआ कुछ लोगों ने पाया जहां देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ खड़ी हो गई, कुछ लोग वीडियो बनाने लगे कुछ लोग फोटो खींचने लगे, तभी वहां पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन सूचना पाकर पहुंचे जिससे कचरा में घुसकर बच्ची को वहां से निकाला और सदर अस्पताल मोतिहारी ले गए, जहां पता चला कि वह बच्चे मृत अवस्था में है।

वही अनिकेत रंजन ने कहा कि जब तक समाज के लोग अपना सोच नहीं बदलेंगे तब तक ऐसी घटनाएं सरेआम होती रहेंगी, वही अनिकेत रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले भी हॉस्पिटल चौक पर कई नवजात बच्चियों का शव मिलने के बाद जांच कमेटी बैठाई थी और जांच हुई थी फिर भी जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई ना होने के वजह से ही ऐसी घटनाओं को करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

अनिकेत रंजन ने साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द एक कमेटी बनाई जाए और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वही मौके पर टाउन थाना के नाका नंबर 1 के प्रभारी एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन टिंकू श्रीवास्तव सुदीश शर्मा आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :-