-डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई
Buxar, Vikrant: जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के लिए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
जिसमें जिले अंतर्गत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु जिले में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।संभावित निर्वाचन के लिए स्नातकों के लिए जिले में प्रखंड मुख्यालयों एवं उसके अधिनस्थ कार्यालयों में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 13 मूल मतदान केंद्र एवं 2 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
स्नातकों के लिए जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 12122 है। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले अंतर्गत 13 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो प्रखंड अंचल एवं उसके अधिनस्थ कार्यालयों में अवस्थित होंगे शिक्षकों के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1871 है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे।