Chhattisgarh : रेल बजट में छत्तीसगढ़ के 3 स्टेशनों का होगा विकास

छत्तीसगढ़

SHIV NARAYAN : वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक फरवरी को संसद में बजट (Budget 2023) पेश किया था. इसमें छत्तीसगढ़ रेलवे (Indian Railway) को कई बड़ी सौगात मिली है. छत्तीसगढ़ के तीन स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. नई बिल्डिगें बनाई जाएंगी. इसके अलाव 121 किलोमीटर की नई लाइन कनेक्टिविटी बनाई जाएगी.इसके लिए 1572 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. कुल मिलाकर रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में रेलवे को बेहतरीन बनाने के लिए आठ हजार 804 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है. बता दें कि शुक्रवार को रेलवे मंत्रलाय की तरफ से एक वीडियो कांफ्रेंसिंग रखी गई थी.

इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे चल रहे कार्यों की चर्चा हुई है. नए बजट में नई परियोजनाओं,कार्यों और मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.रेलवे के लिए जारी किए गए बजट प्रावधान में प्रमुख रूप से वंचितों को प्राथमिकता दिया गया है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ऊर्जा कॉरीडोर के लिए एक नई लाइन कनेक्टिविटी परियोजना स्वीकृत की गई है.इसकी कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपये है.इस एनर्जी कॉरीडोर परियोजना के लिए वर्तमान बजट में 284 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

मड़वारानी से सरगबुंदिया में 13 किलोमिटर की तीसरी लाइन बनेगी,राजनांदगांव से डोंगरगढ़ में 31.2 किलोमीटर की चौथी लाइन बनाई जाएगी. दाधापारा से बिल्हा चौथी लाइन 9.2 किलोमीटर की बनाई जाएगी. खरसियां से झाराडीह चौथी लाइन 5.8 किलोमीटर, बिल्हा से दगौरी चौथी लाइन 6.5 किलोमीटर, भाटा पारा से हथबंध तक चौथी लाइन 6 किलोमीटर, शहडोल से सिंहपुर चौथी लाइन 6 किलोमीटर, करगी से सल्का तीसरी लाइन 8 किलोमीटर,भिलाई से भिलाई नगर चौथी लाइन 8.8 किलोमीटर,भिलाई नगर से दुर्ग लिंक चौथी लाइन 2.8 किलोमीटर, निपनिया से भाटापारा चौथी लाइन 14.4 किलोमीटर. कुल 121.7 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य तीन स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया है.इन तीन स्टेशनों का पुनर्विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. इसमें कानकोर्स सुविधा रिटेल शॉप, रेस्टोरेन्ट आदि का प्रावधान किया जाएगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 48 स्टेशनों के विकास के लिए चिन्हित किया गया है. इन स्टेशनों में वेटिंग हॉल, फूड स्टाल एवं रिटेल आउटलेट को एकीकृत करके बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को एक ही जगह ये सारी सुविधाएं मिल सके.इन स्टेशनों में लिफ्ट/एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स,वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास,स्टेशनों को स्थानीय कला और संस्कृति द्वारा सौंदर्यीकरण इत्यादि यात्री सुविधाओं और स्टेशन विकास के लिए कार्य किया जाएगा.

इसमें छत्तीसगढ़ के भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्लीराजहरा, भानूप्रतापपुर, हठबंध, सरोना, बलोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, इतवारी, कामटी, आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, मंडला फोर्ट, वडसा, चंदा फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर, अंबिकापुर ब्रजराजनगर और बिलासपुर को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.