नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रजौली एसडीपीओ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में
शबिहार झारखंड सीमा के पास परतौनिया के घने जंगलों में भारी मात्रा में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। की सूचना मिली। इस क्रम में एक रायफल पुलिस ने बरामद किया। खेती की रखवाली कर रहा रखवाला फरार होने में सफल रहा।
बताया जाता है कि एसडीपीओ को परतौनियां जंगल में अफीम की खेती किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के उपरांत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठनन किया गया जिसमें थाना बल के अलावा स्वॉट टीम शामिल था। टीम द्वारा सुदूर घने जंगल में 2 घंटे का रास्ता पार कर लगभग 2 एकड़ में फैली अफीम की पूरी फसल को विनष्ट कर दिया। इस क्रम में एक देशी राइफल बरामद किया।
दंडाधिकारी की मौजूदगी में अफीम फसल को विनष्ट कर जप्त रायफल को थाना लाया गया। गौरतलब है की जंगल के बीच में जहां पर सामान्यतः कोई आता जाता नहीं है ऐसी जगह पर बरसाती नाले के किनारे पेड़ों को काटकर जमीन को समतल बना अफीम की खेती की जाती रही है। पौधे में अभी फूल लगने वाले थे। कुछ दिनों बाद इसको तोड़कर इनकी तस्करी की जानी थी।
पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की फसल विनिष्ट करने एवं हथियार जप्त करने से तस्करों एवं पनाह देने वाले उग्रवादियों को भारी नुकसान हुआ है । इस बावत अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बता दें रजौली के जंगलों में अफीम खेती का पर्दाफाश भी मैंने किया था। तब विनोद कुमार जिले के पुलिस कप्तान व अवकाश प्राप्त जी पी यादव रजौली थानाध्यक्ष थे , जिन्हें बाद में केन्द्र सरकार ने गैलेंट्री एडवार्ड से नवाजा थे। फिलहाल विनोद कुमार आसाम में आइजी पद पर कार्यरत हैं।