West Champaran : समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष चिकित्सा शिविर सम्पन्न

बेतिया

चिकित्सा शिविर में सैकड़ों कर्मियों, पदाधिकारियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई
जिला पदाधिकारी ने जांच, परामर्श का किया अनुश्रवण
नियमित अंतराल पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर पदाधिकारियों, कर्मियों तथा उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच का निर्देश

Awadhesh Kumar Sharma: कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता के दृष्टिगत समाहरणालय कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है। इसके दृष्टिगत शनिवार 04 फरवरी 2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजित की गई। जिसमें कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के आधार पर उनकी चिकित्सीय जांच कर तथा चिकित्सीय सुविधा और दवा उपलब्ध कराई गई। विशेष चिकित्सा शिविर में जेनरल फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, इएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित एनसीडी चिकित्सक ने समाहरणालय के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ सरफराज, डॉ राकेश रौशन, डॉ शिवशंकर कुमार, डॉ अभिषेक रंजन, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मनु प्रियदर्शनी व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहकर चिकित्सीय परामर्श देते दिखे।

इसके साथ ही दो दर्जन पारा मेडिकल स्टॉफ, जीएनएम/सीएचओ, एएनएम, लैब टेक्नीशियन भी शिविर में सहयोग किया। चिकित्सा शिविर में वजन, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, आंख जांच, कान -नाक-गला जांच, दांत जांच, स्क्रीनिंग का कार्य सफलता पूर्वक किया गया। विशेष चिकित्सा शिविर डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा डॉ आरस मुन्ना, महामारी विशेषज्ञ की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने चिकित्सा शिविर का अनुश्रवण किया।

इस क्रम में मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन पश्चिम चम्पारण को निर्देश दिया कि इस प्रकार का चिकित्सा शिविर नियमित अंतराल पर समाहरणाल परिसर में आयोजित करें। जिससे पदाधिकारियों, कर्मियों तथा उनके परिजनों को स्वस्थ रखने में सहायता मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन अनुमंडल स्तर सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएं।समाहरणालय के पदाधिकारियों, कर्मियों तथा उनके परिजनों ने जिला प्रशासन को चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। कर्मियों ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर समय-समय पर लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला के विकास को गति देने के लिए जिला प्रशासन के साथ कर्मी कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। स्वस्थ रहने पर कर्मी व पदाधिकारी कर्तव्य एवं दायित्व का निवर्हन पूरी ऊर्जा के साथ ससमय करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनील राय, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, एएसडीएम अनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, सुजीत बरनवाल व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :-