गांधी के अहिंसा का अनोखा प्रयोग करने वाले थे सुब्बा राव प्रभात कुमार
Muzaffarpur/Brahmanand Thakur: आज राष्ट्रीय युवा योजना बिहार इकाई के द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर एस0 एन0 सुबाराव जी (आदरणीय भाई जी) का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रयमत्न कार्यालय खबरा में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आदरणीय भाई जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। प्रभात कुमार अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा योजना बिहारी इकाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रभात कुमार ने सर्व धर्म प्रार्थना की अगुआई की। उन्होंने कहा कि आदरणीय भाई जी चंबल में 654 भाइयों का आत्म समर्पण जे0 पी0 और विनोवा भावे जी के सहयोग से कराया, भाई जी अपने गीत,भजन, वार्तालाप के माध्यम से बागियों का आत्म परिवर्तन कराया।
बागियों का परिवार कैसे चले, इसके लिए वहां रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चला कर सब को रोजगार से जोड़ने का काम किया। गांधी के अहिंसा के रास्ता का अनोखा प्रयोग साबित हुआ उपस्थित साथियों ने अहिंसा के रास्ते चलकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। भाई जी के बताए रास्ते को जन जन तक फैलाना हम समाजिक कार्यकर्ता का कार्य है।
उपस्थित सभी लोगों को भाई जी की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत अर्जुन गुप्ता ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शिवानी ने किया। उक्त अवसर पर कुमारी हेना, कोमल कुमारी, प्रिया सिन्हा, सुदीप कुमार, श्रीधर कुमार, चंद्र भूषण कुमार, मुकुल कुमार सिंह, अमित चंद्र तिवारी, राधा सिंह, विनय कुमार प्रशांत की भूमिका सराहनीय रही।