Patna : परीक्षार्थियों को एग्जाम प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

पटना

-प्रथम पाली के परीक्षार्थी नौ बजे तक एवं दूसरी पाली के 1.15 बजे तक करेंगे प्रवेश

Desk : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्र में प्रवेश के समय में बदलाव किया है। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचना होगा। पूर्व में परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई थी। मैट्रिक की परीक्षा आगामी 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 9.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर नौ बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

वहीं दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1.15 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 1.45 से शुरू होने वाली परीक्षा में 1.35 तक प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई थी। बोर्ड ने स्षष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।